Virat Kohli's constant quest for excellence makes him special says Sanjay Bangar | वनइंडिया हिंदी

2019-03-09 21

With his insatiable quest for excellence, India captain Virat Kohli has raised his game to such a level that even good performances from his teammates at times do not seem to be special, says assistant Sanjay Bangar.Asked what makes Kohli such a special player, Bangar said his quest for excellence puts him in a different league.

लगातार बेहतर की चाह ही है जो कप्तान विराट कोहली को सबसे अलग बनाती है। इसी वजह से कोहली इस दौर के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं।’ यह बात भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कही। शुक्रवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 313 का स्कोर बनाया और जवाब में भारतीय टीम 281 रनों पर ऑल आउट हो गई।

#IndiaVsAustralia #4thODI #ViratKohli #SanjayBangar